Tokyo Olympics 2021: Gambhir congratulate Indian Hockey Team for Historic Victory | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-05 36



In the match between India vs Germany in hockey held on Thursday, India won the match with 5-4. With this match, India has won a medal in the Olympics after 41 years. On this victory of India, former Bhatia batsman and Lok Sabha member Gautam Gambhir has congratulated the Indian hockey team on Twitter. He has described this victory in hockey on Twitter as better than the Cricket World Cup. Today his tweet made all Indians happy. People are sharing and commenting on this tweet of his.

गुरुवार को हुए हॉकी में भारत बनाम जर्मनी के बीच हुए मुकाबले में भारत ने 5-4 के साथ मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच के साथ ही भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक्स में मेडल जीता है। भारत की इसी जीत पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और लोकसभा सदस्य गौतम गंभीर ने ट्वीटर पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीटर पर हॉकी में इस जीत को क्रिकेट वर्ल्ड कप से भी बेहतर बताया है। आज उनके इस ट्वीट ने सभी भारतियों को खुश कर दिया। उनके इस ट्वीट को लोग धड़ाधड़ शेयर और कमेंट कर रहे है।

#TokyoOlympics2021 #GautamGambhir #IndianHockeyTeam